मैनपुरी में बेटे की तबीयत खराब है आ जाओ’…पहुंचने पर मिली लाश, मोबाइल कर दिया गया था रिसेट, पुलिस कर रही जांच

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी एक युवक की मौत आगरा के निजी अस्पताल में हो गई। युवक वहां पर नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत था। परिजन ने मौत को संदिग्ध बताया और पुलिस को सूचना दी। बताया कि उसके मोबाइल को रिसेट किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बात करके जानकारी जुटाई। मामले की जांच कर रही है।

मामला करहल थाना क्षेत्र के गांव कबरई का है। गांव निवासी सुभाष पांडेय का पुत्र रोहित पांडेय (24) करीब डेढ़ वर्ष से आगरा के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में था। रविवार की सुबह परिजन को उसकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली। जानकारी होने के बाद परिजन देखने के लिए आगरा पहुंचे। पहुंचने पर पता चला कि रोहित की मौत हो चुकी है।

परिजन शव लेकर गांव आ गए। उनका कहना है कि राहुल बिल्कुल ठीक था। अचानक से उसकी मौत होना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उसके साथ कुछ हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल से की गई छेड़छाड़

चचेरे भाई ने बताया कि शनिवार की रात को रोहित ने नाइट ड्यूटी की थी। अगले दिन अचानक मौत हो गई। यह बात संदेह पैदा कर रही है। उसके मोबाइल से भी छेड़छाड़ की गई है। फोन को रीसेट किया गया है। पुलिस मामले की जांच करे। सत्यता के आधार पर कार्रवाई करे।