बरेली – कानपुर में हुईं मुठभेड़ में शहीद हुये पुलिसकर्मियों को समाजसेवी पं.सूर्य प्रकाश शर्मा ने दी भाव पूर्ण श्रद्धांजलि

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा आँवला – उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों को पकड़ने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला हो गया। इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं, जबकि सात पुलिसकर्मी घायल हुए । इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय अफसरों को तुरंत एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। इस कड़ी में बरेली से समाजसेवी पं.सूर्य प्रकाश शर्मा ने कानपुर में कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 8 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पुलिसकर्मियों की शहादत को नमन करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। शहीद पुलिसकर्मियों ने अपरिमित साहस और अद्भुत कर्तव्‍य निष्‍ठा के साथ अपने दायित्‍वों का निर्वहन किया। यूपी उसे कभी नहीं भूलेगा। उनका यह बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा। साथ ही सूर्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि जनपद कानपुर नगर में कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले आठ पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि, मेरी शोक-संवेदनाएं मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ है ईश्वर से घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं । गौरतलब है कि कानपुर पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी. इस टीम में कई पुलिसकर्मी शामिल थे, तभी बदमाशों को पुलिस के आने की भनक लग गई. और आते ही पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी गई। इसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। जबकि सात घायल हो गए हैं।