पीलीभीत में एसओ करेली व दो सिपाही सड़क हादसे में घायल

बिलसंडा के थाना करेली के एसओ समेत दो सिपाही लखीमपुर जिले के संसारपुर गांव के पास एक अन्य कार से टकराकर घायल हो गए। वहीं दूसरी कार में सवार युवक भी घायल हुए। एसओ व सिपाहियों का पीलीभीत के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।।

थाना करेली के एसओ जगदीप सिंह मलिक अपने साथ सिपाही हरेंद्र और सिपाही तेजराज कुछ जरूरी कार्य से तीन दिन पूर्व थाने से जिला लखीमपुर की ओर प्राइवेट कार से गए हुए थे। शुक्रवार की रात वापस आते हुए संसारपुर के समीप तिड़वा चौराहा के समीप उनकी कार सामने आ रही एक कार से टकरा गई।

दुर्घटना में एसओ जगदीप सिंह मलिक, सिपाही हरेंद्र और तेजराज गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची मैलानी पुलिस ने उनका उपचार कराया। इसके बाद उन्हें पीलीभीत लाया गया। यहां निजी अस्पताल में घायलों का उपचार हो रहा है। बताया जा रहा है कि पूरनपुर की डकैती के खुलासे को करेली के एसओ को भी लगाया गया है। जगदीप सिंह पूर्व में एसओजी इंचार्ज भी रह चुके हैं। लखनऊ से लौटते समय उनकी प्राइवेट कार लखीमपुर क्षेत्र में दूसरी कार से टकरा गई। इसमें कार सवार युवकों के भी चोट आई है।