पीलीभीत में छेड़ख़ानी, रंगदारी और दुष्कर्म की कोशिश में छह नामजद

बीसलपुर में पांच माह बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने बलवा, छेड़खानी और रंगदारी मांगने के आरोप में शनिवार को छह लोगों को नामजद करते हुए 8-10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

नगर की एक विवाहिता ने बताया कि उन्होंने माह अगस्त 2023 में अपनी कुछ जमीन बेची थी। मोहल्ले के कुछ लोगों को इसकी जानकारी हो गई थी। उन लोगों ने 17 अगस्त 2023 की रात 11.30 बजे उनके घर में सीढ़ी लगाकर प्रवेश किया। विवाहिता को जगाकर बेची गई जमीन की धनराशि में से दो लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगे। रंगदारी न देने पर बच्चों सहित उनकी हत्या करने की धमकी दी थी। उन लोगों ने विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिस पर विवाहिता ने शोर मचा दिया। विवाहिता का शोर सुनकर पास पड़ोस के लोग घर के दरवाजे पर जमा होने लगे। खतरा भांपकर आरोपी भाग गए। विवाहिता ने अगले दिन कोतवाली में मामले की नामजद तहरीर दी। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को पत्र भेजकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि विवाहिता ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को शिकायती पत्र भेजा था। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश शुक्ला ने मामले की जांच की थी। उसके बाद बलवा करने, रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने, दुष्कर्म करने का प्रयास करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट में मोहल्ले के ही गेंदनलाल, श्यामाचरन, रामऔतार, रामधीरज, आदेश, बबलू, को नामजद किया गया है जबकि इनके आठ-दस साथी अज्ञात बताए गए हैं।