पीलीभीत के शहर में सोमवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होगा। इसकी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। अभियान बाजार और स्टेडियम रोड पर चलाया जाएगा। बता दें कि मुनादी होने के बाद भी शहर में अतिक्रमण की स्थिति जस की तस है। सबसे अधिक खराब स्थिति गांधी स्टेडियम रोड पर रहती है। यहां पर फुटपाथ पर ही दुकानें और पार्किंग चल रही है। इससे जाम की समस्या बनी रहती है।
शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चाहे कितने भी दावे किए जाएं, मगर कार्रवाई हमेशा महज दिखावा साबित होती है। पिछले कई दिनों से लगातार अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई गई, बल्कि अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी भी कराई गई लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा।
इस समय भी फुटपाथ पर ही दुकानें सजाई जा रही हैं और अस्पतालों के बाहर आधी सड़क घेरकर वाहन बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क किए जा रहे हैं। नगर पालिका ने कई साल पहले गांधी स्टेडियम रोड को नो पार्किंग जोन घोषित किया था। उस वक्त यह दावा किया गया था कि फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराकर सुंदर बनाया जाएगा।
यह भी कहा गया था कि गलत तरीके से खड़े होने वाले वाहनों के चालान कर सख्ती की जाएगी। कुछ दिन सड़कों पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी उतरे भी, लेकिन इसके बाद मुहिम पस्त पड़ गई।
बता दें कि गांधी स्टेडियम रोड पर कई निजी अस्पताल, बैंकों के अलावा अन्य प्रतिष्ठान भी हैं। यहां तक कि सरकारी कार्यालय के साथ ही गांधी स्टेडियम भी है। जहां आए दिन कोई न कोई कार्यक्रम होता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में शहर ही नहीं ग्रामीण इलाकों से भी आवाजाही होती है। बावजूद इसके प्रतिष्ठान संचालकों के पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है।ऐसे में वाहन सड़क पर ही पार्क कर दिए जाते हैं। कुछ अस्पतालों के बाहर तो पूर्व में अवैध तरीके से वाहन स्टैंड भी चलते पकड़े गए, लेकिन इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे। इन अस्पतालों के बाहर अवैध वाहन स्टैंड एवं फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण इस रोड पर हर दिन जाम लगता है। जिसमें कई स्कूली वाहन भी फंस जाते हैं।
जहानाबाद : अतिक्रमण हटा लें नहीं तो होगी कार्रवाई जहानाबाद। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को प्रभारी निरीक्षक मुकेश शुक्ला ने जहानाबाद रिछा तिराहे, अमरिया रोड और बस स्टैंड स्थित दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे अपनी दुकानों के आगे व पीछे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। साथ ही अवैध टैक्सी स्टैंड संचालकों को चेतावनी दी कि वे अपना वाहन हाईवे पर खड़ा कर जाम न लगाएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
गांधी स्टेडियम रोड पर फुटपाथ पर काफी कब्जा है। इसे चिह्नित किया गया है। नाले के बाहर दुकानों और अवैध कब्जों को हटवाकर जुर्माना वसूल किया जाएगा। शहर में सोमवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा।