पीलीभीत में मिट्टी के डंपर की लगी साइड, सड़क किनारे उतरी स्कूली वैन

मझोला : उत्तराखंड से मिट्टी का खनन कर जा रहे डंपर की साइड लगने से स्कूल वैन सड़क किनारे कच्चे में चली गई। टक्कर लगने से वैन में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसे में कुछ बच्चों के चोट भी आई। शोर मचने पर लोगों ने वैन से बच्चों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी भरे वाहन को कब्जे में लेने के बाद छोड़ दिया।

उत्तराखंड में मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा। अधिकांश वाहन मझोला भिंडारा मार्ग से होकर गुजरते हैं। मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे एक डंपर मिट्टी लेकर आ रहा था। सामने से आठ स्कूली बच्चों को लेकर एक वैन जा रही थी। बताते हैं कि डंपर की स्कूली वाहन में साइड लग गई। इससे वैन असंतुलित होकर सड़क किनारे चली गई।

टक्कर लगने से बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला। सूचना पर परिजन भी आ गए और बच्चों को घर ले गए। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसे छोड़ दिया। मझोला चौकी प्रभारी दीपचंद ने बताया कि डंपर को कब्जे में लिया था। निजी स्कूल प्रबंधक द्वारा कार्रवाई के लिए कोई तहरीर नहीं दी जिस कारण डंपर को छोड़ दिया गया।