बरेली-ग्राम पंचायत के चुनाव में ईमानदार व्यक्ति को चुन जागरूकता दिखाएं

भुता, फरीदपुर । मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उप जिलाअधिकारी एवं तहसीलदार के दिशा निर्देशन में जगवीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति द्वारा ग्राम पंचायत ढकनी राजपुरी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी अमित तोमर एडवोकेट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ईमानदार को अपना अमूल्य मत दे, भ्रष्टाचारी, शराब पिलाने वाले का बहिष्कार करें, मतदान का प्रतिशत बढ़ाएं, उन्होंने पंचायत घर में ग्रामीणों को शपथ दिलाते हुए नारे लगवाए कि डरने की क्या बात है, पुलिस प्रशासन साथ है। युवाओं ने ठाना है, मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है आदि नारे लगाए। श्री तोमर ने कहा कि अच्छे लोगों को चुनाव में जिताकर क्राइम फ्री भारत बनाने में योगदान दें। इस अवसर पर गांव के कमल चंद, राहुल कुमार, धर्मपाल सक्सेना, रवि राठौर, रंजीत राठौर, ओम प्रकाश, ओमपाल, मुंगालाल सक्सेना, जनुका देवी, सुखलाल, दरबारी लाल, वेदपाल, आकाश, मुकेश कुमार, पूरनलाल, प्रदीप कुमार, छत्रपाल, संजय कुमार, सूरजपाल, सुजान सिंह, रामपाल, वीरेंद्र पाल, गंगा प्रसाद, चरण सिंह, मान सिंह, लालाराम, मनमोहन, जितेंद्र, गिरधर गोपाल, हरनाम सिंह, मनोज, राम नाथ सागर, कुंदन लाल प्रजापति, रईस खान, रामचंद्र, दिनेश, रामकिशोर, हसरत अली, रतीराम, राजेश कुमार, अजीत कुमार सक्सेना, रामकुमार, सत्यवीर, मानसिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने समाजसेवी अमित तोमर एडवोकेट से शपथ ली।