बरेली/यूूपी—उप जिलाधिकारी आंवला के संस्तुति के बाद खंड विकास अधिकारी मझगवा पुनीत कुमार पाठक के निर्देश पर एडीओ पंचायत एमपी सिंह एडीओ समाज कल्याण आसिम खान एडीओ आईएसबी छत्रपाल एवं ग्राम सचिव रामवीर सिंह द्वारा कमालपुर गांव में सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान के प्रस्ताव हेतु खुली बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय पर किया गया था बताया जाता है कि इस गांव के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान अनारकली के नाम से संचालित थी ग्रामीणों की शिकायत के चलते अनारकली की दुकान निरस्त कर नई दुकान के प्रस्ताव की संस्तुति उप जिलाधिकारी आंवला द्वारा की गई थी एडीओ आईएसबी छत्रपाल के अनुसार कमालपुर गांव की राशन की दुकान गांव में संचालित किसी एक स्वयं सहायता समूह के लिए आवंटित होनी थी इसके लिए खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर एडीओ पंचायत एमपी सिंह वीडियो समाज कल्याण आसिम ग्राम सचिव रामवीर सिंह एवं पुलिस फोर्स के साथ वह कमालपुर गांव पहुंचे और गांव के विद्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया था बेड की कार्रवाई करते हुए स्वयं सहायता समूह संचालकों से आवेदन पत्र मांगे गए थे इस पर गांव में संचालित चारों स्वयं सहायता समूहों मैं सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान अपने समूह के नाम कराने की होड़ सी मच गई इसको लेकर जनता हंगामा भी हुआ लेकिन आपस में एक समूह के लिए सहमति नहीं हो पाई इसके अलावा गांव की आबादी के अनुसार खुली बैठक में ग्रामीणों की उपस्थिति का कोरम पूरा ना होने की बात करते हुए अधिकारियों ने बैठक अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दी अगली बैठक खंड विकास अधिकारी के निर्देश के बाद ही होगी वहां पर चर्चा यह भी है की एक समूह अपनी राजनीतिक पहुंच के दम पर सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान का प्रस्ताव अपने समूह के नाम ‘ करानेका अधिकारियों पर जबरन दबाव बना रहा है