शिवपाल यादव का फिर छलका दर्द, बोले- अखिलेश हमारा फायदा नहीं ले पाए

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि बीजेपी ने शिवपाल यादव के पुराने सहयोगी रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है। शिवपाल सिंह और अखिलेश यादव के एक साथ आने के कारण यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। हालांकि मैनपुरी में डिंपल यादव के समर्थन में आयोजित एक सभा के संबोधन के दौरान शिवपाल यादव का दर्द छलक आया। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश मेरा फायदा उठाये होते तो आज वह सीएम होते। शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव हमारा फायदा नहीं ले पाए। 2022 के चुनाव में भी नहीं ले पाए। 22 अच्छा समय था, अगर हमारा सहयोग लेते तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार होती और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होते। अगर अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होते तो किसानों को, महिलाओं को कोई दिक्कत नहीं होती। शिवपाल यादव के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।