मैनपुरी में शिवपाल सिंह यादव ने BJP पर साधा निशाना

स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने की घटना पर सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ये काम भाजपा करवा रही है। मैनपुरी के करहल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के अहीरों पर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। शिवपाल ने कहा कि ओपी राजभर का कोई ठिकाना नहीं है।

सरकार विरोध प्रदर्शन भी खत्म करना चाहती है

जनपद बरेली में हुई 90 किसानों पर हुयी एफआईआर को लेकर बोले कहां की लोकतंत्र में विरोध करने का सभी को अधिकार है। जब सड़कों पर सांड घूम रहे हैं तो विरोध तो होगा ही और विपक्ष का काम है। उनकी आंखें खोलना। यह सरकार लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन विरोध अपनी मांग रखना उसको खत्म करना चाहती है उसको यह सरकार खत्म करना चाहती है।

लोकसभा चुनाव में पार्टी का निर्णय होगा स्वीकार

शिवपाल यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा पार्टी का जो भी निर्णय होगा उसका हम स्वीकार करेंगे कि चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना है। फिरोजाबाद से अक्षय यादव यादव ही चुनाव लड़ेंगे।

BJP को हटाएगा I.N.D.I.A

ममता बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी के बीच जो बयान बाजी हो रही है, तो इसमें इंडिया गठबंधन में गुटबाजी देखने को मिल रही है। इसपर शिवपाल ने कहा कि कहीं कोई गुटबाजी नहीं है। इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ एक है और एक होकर चुनाव लड़ेगा और भारतीय जनता पार्टी को हटाएगा। इंडिया गठबंधन में पीएम चेहरा कौन होगा, इस सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा कि बहुत लोग हैं, इसकी चिंता आप मत करिए। अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वे कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं। वैसे तो कन्नौज और आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं।

राजभर का नहीं है कोई ठिकाना

अहिरों पर ओमप्रकाश राजभर के दिए गए बयान पर शिवपाल ने कहा कि वो ऐसे ही बयान देते रहते हैं। पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के लिए बोला था कि उनको गुजरात भेज देंगे। वह ऐसे ही बोलते रहते हैं। उनका कोई ठिकाना नहीं है। कब क्या बोल दें और कब कहां चले जाएं। इंडिया गठबंधन में बीएसपी को शामिल न किए जाने पर कहा कि वह पहले भाजपा से दूरी बनाएं, वह अभी भाजपा से दूरियां बना नहीं पा रही हैं।