पूरनपुर में हाईटेंशन लाइन पर बिजली गिरने से शेरपुर उपकेंद्र 18 घंटे ठप रहा। बिजली गिरने से कई इंसुलेटर, इनकमिंग ट्राॅली के साथ ही घरों में बिजली उपकरण फुंक गए। शेरपुर कलां कस्बा समेत उपकेंद्र से जुड़े गांवों में लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा।
शनिवार रात तेज गड़गड़ाहट के साथ पूरनपुर से शेरपुर उपकेंद्र के लिए जा रही 33 केवीए लाइन पर बिजली गिर गई। इससे हाईटेंशन लाइन के इंसुलेटर फुंक गए। विद्युत उपकेंद्र की इनकमिंग ट्रॉली में खराबी आ गई। घरों में टीवी, पंखे, बल्ब, इन्वर्टर आदि उपकरण फुंक गए। शनिवार रात एक बजे से रविवार शाम साढ़े नौ बजे तक शेरपुरकलां कस्बा समेत उपकेंद्र से जुड़े 20 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही।
उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं को भारी असुविधा हुई। जेई आशुतोष पांडेय ने बताया कि हाईटेंशन लाइन पर बिजली गिरने से उपकेंद्र की सप्लाई ठप हो गई थी। फुंके इंसुलेटर बदलवाकर और इनकमिंग ट्राॅली में आई खराबी को सही कराकर रविवार शाम बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई।
मस्जिद की मीनार पर भी गिरी बिजलीशेरपुरकलां के मोहल्ला माहीग्रान में स्थित नूरी नगर मस्जिद के इमाम हशमत रजा ने बताया कि मस्जिद की मीनार पर भी बिजली गिरी। इससे मस्जिद का इन्वर्टर, जनरेटर, पंखे, एंपलीफायर आदि उपकरण फुंक गए। मौलाना तौहीद और असलम के घर और मोंटू की दुकान में लगा पंखा और बिजली चालित अन्य उपकरण फुंक गए।