घर खरीदने को पैसे कम पड़ रहे थे शाहरुख खान को, वे सिर्फ 6 लाख रुपए में ऐड वीडियो करने को रेडी हो गए

टीवी ऐड बनाने वाले फेमस डायरेक्टर प्रह्लाद कक्कड़ ने शाहरुख खान और आमिर खान के बारे में एक दिलचस्प बात बताई है। प्रह्लाद ने कहा कि उन्हें एक ऐड वीडियो के लिए एक्टर की तलाश थी। किसी ने उन्हें आमिर खान के बारे में बताया।
आमिर 25 लाख रुपए ऐड की फीस बता रहे थे। हालांकि उसी ऐड के लिए जब शाहरुख खान से संपर्क किया गया तो वे सिर्फ 6 लाख रुपए में डील करने को रेडी थे। दरअसल शाहरुख उस वक्त एक किराए के मकान में रहते थे।
शाहरुख को घर खरीदना था और इसके लिए उनके पास पैसे कम पड़ रहे थे। इसी वजह से इतने बड़े स्टार होने के बावजूद शाहरुख बस 6 लाख रुपए में ऐड करने को तैयार थे।
व्हाइट मार्बल से बने बंगले ‘मन्नत’ को शाहरुख ने 2001 में बाई खोरशेद भानू संजना ट्रस्ट से लीज पर 13.32 करोड़ रुपए में खरीदा था। चार साल तक चले इसके रिनोवेशन के बाद इसे मन्नत नाम दिया गया।
मुंबई स्थित फकीह एंड एसोसिएट्स ने 6,000 वर्ग फीट के इस बंगले को संवारा है। शाहरुख-गौरी के इस बंगले का ढांचा 20वीं सदी के ग्रेड-3 हेरिटेज का है, जो चारों तरफ खुलता है। आसमान की ओर, पीछे की ओर और किनारे की ओर।
6 मंजिला मन्नत में शाहरुख खान का परिवार महज 2 मंजिलों में ही रहता है। बाकी की मंजिलों को ऑफिस, प्राइवेट बार, प्राइवेट थिएटर, स्विमिंग पूल, गेस्ट रूम, जिम, लाइब्रेरी, प्ले एरिया और पार्किंग जैसी अन्य सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
शाहरुख खान भले ही आमिर की तुलना में कम फीस ले रहे थे, लेकिन प्रह्लाद ने उनकी बजाए आमिर को अपने ऐड में लिया। हालांकि आमिर भी इसके लिए तैयार नहीं थे। उस वक्त धारणा थी कि कोई भी एक्टर ऐड तभी करता है जब उसकी फिल्में न चल रही हों।
प्रह्लाद ने आमिर को समझाते हुए कहा कि इस ऐड को करने के बाद आपकी स्थिति और बेहतर हो जाएगी। आमिर को यह बात समझ में आ गई और उन्होंने ऐड करने के लिए हामी भर दी।
यह एक कोल्ड ड्रिंक का ऐड था, इसमें आमिर के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और महिमा चौधरी भी फीचर्ड थे। इस ऐड वीडियो में ऐश्वर्या का चंद सेकेंड का रोल था, उस छोटे से वक्त में वे काफी ज्यादा फेमस हो गई थीं। प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया कि उनके पास एक दिन में हजारों फोन कॉल्स सिर्फ ये पूछने के लिए आए थे कि ये नई लड़की कौन है।