पीलीभीत के सड़क हादसे में शाहजहांपुर के युवक की मौत

पीलीभीत के सड़क हादसे में शाहजहांपुर के युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था।

जनपद शाहजहांपुर के थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र के ग्राम पलिया दरोवस्थ निवासी अवधेश कुमार (35) पुत्र बादशाह गंगवार पत्नी साधना के साथ बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम जोगीठेर में 15 नवंबर को अपनी ससुराल आया था। बृहस्पतिवार को वह पत्नी की ननिहाल सराय सुंदरपुर गजरौला बाइक से गया था। वहां से लौटते समय बरखेड़ा क्षेत्र के बीसलपुर रोड पर स्थित ग्राम पतरसिया के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में बरखेड़ा सीएचसी और मेडिकल कॉलेज से उसको रेफर कर दिया गया। बरेली ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा राजवीर सिंह परमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। दुर्घटना करने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश की जा रही है।

पूरनपुर में पत्नी-पुत्र, भतीजी के साथ बाइक से रामलीला मेले में आ रहे थाना सुनगढ़ी के गांव बेरी निवासी राजू की बाइक में थ्रीव्हीलर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार समेत पांच लोग घायल हो गए। थ्रीव्हीलर पलटकर खेत में जा गिरा। घायल दंपती को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इसे अलावा असम हाईवे पर हुई अन्य घटना में आगे चल रही बस में पीछे से डीसीएम टकरा गई। डीसीएम चालक घायल हो गया।

बेरी गांव के राजू रिश्तेेदारी में पूरनपुर के गांव मुजफ्फरनगर पत्नी और पुत्र के साथ आए थे। शुक्रवार को बाइक से राजू (35) अपनी पत्नी सुमन (30), पांच वर्षीय पुत्र अंकित, रिश्तेदार रीना (27), रीना के एक वर्षीय पुत्र अरनव के साथ बाइक से नगर में रामलीला मेले में जा रहे थे। मुजफ्फरनगर रोड पर गांव सिमरिया ताल्लुके महाराजपुर के समीप थ्रीव्हीलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद थ्रीव्हीलर सड़क से नीचे उतरकर खेत में जाकर पलट गया। हादसे में बाइक सवार पांचों लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल दंपती को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद थ्रीव्हीलर चालक भाग गया। घटना के समय थ्रीव्हीलर में सवारियां नहीं थी। इससे बड़ा हादसा होते होते बच गया।

एक अन्य घटना में बस चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही डीसीएम बस से टकरा गई। हादसे में डीसीएम चालक खुटार थाना के गांव गुर्गिया निवासी जलालुदद्दीन घायल हो गया। हादसा असम हाईवे पर गांव कढेरचौरा के समीप शुक्रवार को हुआ। जलालुद्दी मंडी समिति से डीसीएम में सब्जी भरकर वापस लौट रहे थे। घायल डीसीएम चालक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।