शाहगंज/जौनपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निर्देश में अपराधियों तथा अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सरपतहां पुलिस को तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय, सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विवेक तिवारी व उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी आरक्षी भानु प्रताप सिंह, संजय सिंह, मनीष कुमार व सोनू तृतीय के साथ पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहन तथा वांछित अभियुक्तों की तलाश में चक्रमण कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि क्षेत्र के बसौली गांव में एक युवक असलहा दिखाकर लोगों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां बसौली गांव स्थित साईं मन्दिर के पास युवक जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। पकड़े गए युवक की पहचान क्षेत्र के बसौली गांव निवासी संदीप उर्फ सोनू पाण्डेय के रूप में हुई। हिरासत में लिये गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।