शाहगंज(जौनपुर): राजकीय महिला महाविद्यालय प्रांगण में बुधवार को “मिशन शक्ति” कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 21 अक्टूबर को महाविद्यालय में “कोविड 19 के दौरान महिला पोषण व स्वास्थ्य नीति” विषय पर वेबिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डा नूर तलअत व संचालन डा पूजा गुप्ता ने किया। वहीं आभार प्रदर्शन डा सत्येंद्र कुमार ने किया। मुख्य वक्ता डा यशी श्रीवास्तव ने किशोरावस्था में बालिकाओं के लिए आवश्यक पोषकतत्वों, बच्चों के लिए स्तनपान का महत्व और सरकार द्वारा कोविड-19 के दौरान महिला स्वास्थ्य के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दिया। आज छात्राओं को “आत्म रक्षा” का प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने आज महिला सशक्तिकरण विषय पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में सहभाग किया। वेबिनार संचालन समिति के सदस्यों डा. रवि प्रकाश, प्रो. ओमप्रकाश वर्मा सहित प्रो. अखिलेश कुमार, डा. संदीप कुमार यादव, प्रो. अविनाश चंद यादव, डा. सर्वजीत सिंह आदि प्राध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।