शाहगंज (जौनपुर) : थाना खुटहन अन्तर्गत ग्राम फिरोजपुर में दो सगे पट्टीदारों के मध्य जमीन विवाद था जिसमें प्रथम पक्ष के रामचंद्र पासवान पुत्र बंसी पासवान व दूसरे पक्ष के रामखेलावन पासवान पुत्र पुद्दन पासवान के मध्य जमीन की कब्जेदारी को लेकर आपस में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों से कुल 10 लोगों को चोटे आयी हैं, जिसमें प्रथम पक्ष के बैजनाथ पासवान उम्र 62 वर्ष व रामचन्द पासवान उम्र 65 वर्ष पुत्रगण बंशी पासवान व द्वितीय पक्ष के रामखेलावन पासवान पुत्र पुद्दन पासवान उम्र 62 वर्ष की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। बाकी लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन में चल रहा है। उल्लेखनिय है कि सन् 1994 में रामखेलावन का पट्टा हुआ था, जिसमें विपक्षी रामचंद्र पासवान द्वारा मा0 न्यायालय में मुकदमा किया गया था,जिसका फैसला रामचंद्र पासवान के पक्ष में आने पर मा0न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दिनांक- 14.08.20 को राजस्व व पुलिस टीम द्वारा कब्जा दिलाया गया । आज रामचंद्र पासवान द्वारा जमीन पर नीव डाली जा रही थी कि दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई और मारपीट हो गयी जिसमें प्रथम पक्ष के रामचन्द्र पासवान व बैजनाथ पासवान व द्वितीय पक्ष के रामखेलावन पासवान की मृत्यु हो गयी है। शेष लोगो का इलाज चल रहा है। दोनों पक्षो से 16 व्यक्तियों ( प्रथम पक्ष से 06 व द्वितीय पक्ष से 10 ) को पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।