शाहगंज/(जौनपुर): सड़क के बीचोबीच हुए होल के चलते हुई भिड़न्त |

शाहगंज/(जौनपुर): खेतासराय इलाके के गुरैनी के भुड़कुड़हा मोड़ पर पुल के बीचोबीच हुए होल के चलते एक बार पुनः हादसा होने से बच गया।आमने सामने भिड़ंत में दोनों गाड़ियों का काफ़ी नुकसान हुआ लेकिन कोई हताहत नही हुआ।दुद्धी राजमार्ग पर हुए हुए होल का संज्ञान लोकनिर्माण विभाग नही ले रहा है,शायद विभाग किसी बड़े हादसे की इंतजार में है।
विदित हो कि उक्त मार्ग करीब देढ़ माह से शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर पुलिया के बीचोबीच होल हो गया है।स्थानीय लोगों ने लाल कपड़े और पुलिस का बैरिकेटिंग बोर्ड वहा पर रख दिया,फ़िर भी इस एनएच मार्ग पर हादसे उस स्थान पर रुक नही रहे है।कई बार मीडिया में सुर्खी भी बनी लेकिन जिम्मेदार मीठी नींद में सो रहे है।विभाग ने लोगो की शिकायत पर उसी स्थान के दाहिने तरफ पत्थर गिरा दिया।जिस से रोड वनवे हो गया।गुरुवार की रात्रि जौनपुर से आ रही तेज़ रफ़्तार स्कार्पियों और शाहगंज से आ रही जायलो की उसी स्थान पर भिड़न्त के चलते दोनों गाड़ियों के आगे का हिस्सा बिखर गया।बाल बाल बचे जायलो कार सवार ने मीडिया को बताया कि गिट्टी रखने की वजह से रोड ब्लॉकेज होने की वजह से कुछ दिखाई नही दिया।ग्रामीणों ने बताया कि एक तो पुलिया पर बड़ा होल दूसरी तरफ़ गिट्टी भी उसी जगह पर रख दिया, जिससे हादसे का कारण बन रहा है।क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए टूटी पुलिया को ठीक कराने की मांग उठाई है।