शाहगंज(जौनपुर): हौसला बुलंद बदमाशो ने बैंक में पैसा जमा करने जा रहे कोरियर कर्मचारी से लाखों रुपये लूट कर फरार हो गए।
बताया जाता है की नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित ई काम एक्सप्रेस कुरियर सर्विस सेंटर पर सोमवार की सुबह रेडियन्स कैश मैनेजमेंट कर्मचारी नसीम अहमद पहुंचा और वहां पाँच लाख अठत्तर हजार रुपये कैश लेकर अपनी बाइक सुपर स्पेलेंडर से आजमगढ़ रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा में जमा करने जा रहा था।अभी वह दादर पर ही पहुंचा था की पीछे से ओवर टेक करके एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर उक्त कर्मचारी का रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।घटना से सहमे पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।दिन दहाड़े लूट की घटना की जानकारी होने पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच मौका मुआयना किया तब तक सीओ अंकित कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।एवं बदमाशो की धर पकड़ के लिए जुट गए।
इस सम्बंध में एसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया की लूट की घटना की जानकारी हुई है जिस पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया।जिसमें पीड़ित कहीं दिखाई नही दे रहा है दूसरी बात जिससे लूट हुई है घटना के बाद वह पहले कुरियर कम्पनी में गया उसके बाद पुलिस को सूचना दिया।पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।