शाहगंज(जौनपुर): रमेश हत्याकांड का हुआ खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

शाहगंज(जौनपुर): बीते पांच सितंबर को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समधीपुर स्थित एक तालाब में सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक 60 वर्षीय वृद्ध की लाश पाई थी।जिसका मौके पर शिनाख्त नही हो पाई थी।घटना के दूसरे मृतक की शिनाख्त मृतक के फोटो और कपड़े के आधार पर मृतक के परिजनों ने रमेश गौतम पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम कोरवलिया भादी थाना शाहगंज के रूप में हुई थी।
मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग करते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया।पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही थी।जिसमे दो लोग सन्दिग्ध मिले ।
शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की उक्त मामले के दोनों सन्दिग्ध नगर के रोडवेज पर खड़े कहीं भागने की फिराक में हैं।
सूचना मिलने पर हरकत में आये कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र अपने हमराह कांस्टेबल जयराम तिवारी,अश्वनी शर्मा, अंकुश कुमार सिंह, अमित कुमार की टीम ने मौके पहुंच घेरे बन्दी कर उक्त दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाये जहां कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जितेंद्र पुत्र रामतीरथ एवं दूसरे ने अपना नाम श्रीप्रकाश उर्फ गोरख पुत्र रामनाथ निवासीगण ग्राम समधीपुर थाना शाहगंज बताया।पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की मृतक को चोर होने के संदेह पर मारापीटा एवं बेहोश होने पर गाँव के तालाब पर फेंक आये थे जहां उसकी मौत हो गयी थी।
फिलहाल दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी से मामले का पर्दाफाश तो हुआ ही पुलिस ने उक्त मामले की गुत्थी सुलझाने में जल्द ही सफल हो गयी।जिससे कोतवाली पुलिस ने राहत की सांस ली।फिलहाल आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद दोनों अभियुक्तों का चालान न्यायालय प्रेषित कर दिया गया।