शाहगंज(जौनपुर): स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़ागांव साल 2020 में होने वाले भरत मिलाव पर वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते भरत मिलाप कमेटी ने झांकी न निकालने का किया फैसला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बड़ा गांव में सन् 1975 से अग्रहरि समाज भरत मिलाप की झांकी निकालता आ रहा है सन् 2020 मैं होने वाले भरत मिलाप को कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए झांकी न निकालने का अग्रहरि समाज ने किया फैसला भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रहरि ने बताया पूरे अग्रहरी समाज के सहमति से लिया गया यह फैसला जिसकी लिखित प्रार्थना पत्र शाहगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा को सौंप दिया गया है यदि किसी प्रकार की कोई भी झांकी निकलती है तो अग्रहरी समाज जिम्मेदार नहीं होगा भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने भरत मिलाप झांकी न निकलने पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए खेद व्यक्त किया है और वैश्विक महामारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करो सावधान रहने की अपील की है। यह प्रोग्राम पिछले 50 वर्ष से अधिक समय से होता आ रहा है जिसके कारण क्षेत्रवासियों में भरत मिलाप न होने से निराशा छाई है बड़ागांव का भरत मिलाप पूरे जनपद में में प्रसिद्ध है। भरत मिलाप का मेला देखने लोग दूरदराज क्षेत्र से भी बड़ागांव आते हैं।