शाहगंज(जौनपुर): मंगलवार की सुबह एक मासूम सहित दो की निर्मम हत्या और चार लोगों को बुरी तरह से जख्मी होने की खबर फैलती ही नगर और प्रशासनिक अमले में सनसनी फैल गयी।
जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला भादी खास निवासी 35 व्रषीय मुमताज़ उर्फ सोनू पुत्र मो. आज़म का वराणसी से एक निजी चिकित्सक द्वारा युवक का मानसिक इलाज चल रहा था।मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर उक्त मनोरोगी ने घर के किचेन में रखे चाकू से अपनी ही सात व्रषीय पुत्री हुमैरा को चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।दूध देने आई नगर के नोनहट्टा मुहल्ला निवासी 65 व्रषीय सुलेमा देवी पत्नी अच्छे लाल को भी चाकू से बुरी तरह घायल कर दिया।चीख पुकार सुनकर पहुंची उसकी पत्नी 30 व्रषीय फिरदौस, 5 व्रषीय मोहम्मद,24 व्रषीय नीलू एवं चंदा बानो पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया।किसी तरह से घायल लोगों ने घर से भाग कर अपनी जान बचाई।घायलों को देख कर मुहल्ले वासियों ने उक्त मनोरोगी को किसी तरह मिलकर काबू में किया।और कोतवाली पुलिस को सूचना दी।भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, सीओ अंकित कुमार, प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।और सभी घायलों को उपचार हेतू राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया।जहां इलाज के दौरान उक्त मनोरोगी युवक की 7 वर्षीय बेटी हुमैरा ने दम तोड़ दिया।एवं अन्य घायलों की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतू जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां 65 व्रषीय ज़ख्मी वृद्धा सुलेमा देवी की भी मौत हो गयी।
मौत की खबर सुनकर वृद्धा के परिजनों सहित नोनहट्टा मुहल्ला के लोगों ने रामलीला भवन चौराहे पर सड़क जाम कर दिया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ अंकित कुमार और प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया।
इधर डबल हत्याकांड से पूरे जनपद में सनसनी फैल गयी।घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर भी घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।
इस सम्बंध में मीडियाकर्मियों को बताते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने बताया की आरोपी युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है उसको चिकित्सकों की देख रेख में पुलिस कस्टडी में रखा गया।