शाहगंज(जौनपुर): जल निकासी विवाद में पुलिस ने किया ग्यारह लोगों का चालान

शाहगंज(जौनपुर) : नाली विवाद को लेकर नगर से सटे खरौना गांव में शनिवार को दो वर्गों के बीच आमने-सामने आने व बाद ईट पत्थर चलने की घटना में कोतवाली पुलिस ने ग्यारह लोगों को गिरफ्तार कर शान्ति भंग में चालान न्यायालय भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उप मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा ने सबकी जमानत याचिका खारिज करके जेल भेज दिया।
बताते चले नगर से सटे खरौना गांव स्थित ऐतिहासिक बारादरी के पीछे पोखरे में जल निकासी के विवाद को लेकर शनिवार की दोपहर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया था। पक्षों के दो अलग-अलग वर्ग के होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई। देखते ही देखते मारपीट और पथराव शुरू हो गया था।
कोतवाली पुलिस ने घटना में ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार कर शान्ति भंग की धारा में चालान न्यायालय प्रेषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उप मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा ने सबकी जमानत याचिका खारिज करके जेल भेज दिया।