शाहगंज (जौनपुर) : कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

शाहगंज (जौनपुर): शाहगंज कोतवाली परिसर में नवरात्रि और रामलीला को लेकर संपन्न हुई शांति समिति की बैठक। जिसकी अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा शाहगंज ने नगर वासियों को सरकारी गाइडलाइन से अवगत कराया। और कोविड-19 महामारी को देखते हुए नवरात्रि दुर्गा पूजा पंडाल में गर्भवती महिलाओं को आने पर रोक लगाया। वहां मौजूद क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार व प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा ने नगर वासियों से बातचीत के दौरान कुछ सावधानियां बरतने को कहा 10 साल की आयु से कम उम्र के बच्चों को लाने से मना किया 65 साल के ऊपर बुजुर्ग को भी आने पर रोक लगाई वैश्विक महामारी को देखते हुए मास्क सेनीटाइजर व हाथ धोने की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। और सरकारी गाइडलाइन पर लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किए हैं।
गाइड लाइन कुछ इस प्रकार है।
1-करोना महामारी को देखते हुए सडक व चौराहों पर नही होगी पूजा,
2-जो संस्थाए सडक या चौराहों पर पूजा करती आयी है उन्हे किसी खाली जगह पर परमीशन लेकर करनी होगी पूजा,
3-समितियों की सहूलियत के लिए अब थाने से ही मिल जाएगी परमीशन ,
3-पंडाल लगाने के लिए शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करना होगा अनिवार्य,
4-विसर्जन के लिए छोटा वाहन(छोटी हाथी )व पाँच आदमी ही करेगे विसर्जन सरकारी सहयोग रहेगा।
5-कोई शोभा यात्रा व झाँकी की नही है परमीशन,
6-दो हार्न (लाउडस्पीकर)की है अनुमति ।
7-पंडालो पर सेनेटाईजर टम्प्रेचरर नापने की मशीन व मास्क रखना होगा जरूरी।
8-किसी भी 65वर्ष से अधिक ब्यक्तियो 10साल से कम उम्र के बच्चों गर्भवती महिलाओं के लिए प्रवेश होगा वर्जित।
9-करोना का सिस्टम दिखाई दे तो उसे अलग रखने की हो ब्यवस्था तथा तत्काल दे सूचना।
10-मूर्ति की साईज हो अधिकतम 4फीट।