शाहगंज(जौनपुर): जिले के नोडल अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह मंगलवार को नगर आगमन हुआ। आजमगढ़ रोड स्थित नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर में ग्यारह बजे धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इनके साथ मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला एव एडीएम राम प्रकाश समेत एसडीएम राजेश कुमार वर्मा मौजूद रहे। भारी भरकम कारवां मंडी में पहुचते ही हडकम्प मच गया।
राजकीय धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। प्रभारी श्रृद्धा सिंह से क्रय व भंडारण के बावत जानकारी ली। मौजूद किसान डेहरी गांव निवासी विनोद कुमार से धान बेचने में होने वाली समस्याओं के बावत वार्ता किया। ज्यादा स्टाक के बावत प्रभारी को फटकार लगाया। वहीं भुगतान के बावत किसानों से पूछा तो बताया गया कि सप्ताह भर में पैसा खाते में आ जाता है। इसके बाद मंडी समिति में मंडी समिति के धान क्रय केंद्र पहुचें। मंडी इंस्पेक्टर व धान केंद्र प्रभारी गुलशन अली से धान खरीद के बावत पूछताछ किया। वहीं ज्यादा स्टाक मौके पर होने पर फटकार लगाया। वहीं धान बेचने आये सलेमपुर गांव निवासी किसान बाके लाल यादव से पूछताछ किया। टोकन कब दिया गया व कब बुलाया गया। क्या परेशानी हुआ। फिलहाल यहां भी सबकुछ संतोष जनक रहा।
वही एक सप्ताह पूर्व धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ अनुपम शुक्ला मंडी में व्याप्त गंदगी देख मंडी सचिव गुलाब सिंह पर भड़क गए थे। उन्हें तत्काल सफाई ठेका निरस्त करने का आदेश दिया था। लेकिन आदेश का पालन नहीं किया गया। मंगलवार को नोडल अधिकारी के दौरे में भी भीषण गंदगी व्याप्त रहा। जिससे सीडीओ का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लिहाजा मंडी निदेशक को पत्र भेज निलम्बन की कार्यवाही हेतु कहा गया है।