शाहगंज (जौनपुर):फरीदुल हक पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम

शाहगंज (जौनपुर): फरीदुल हक मेमोरियल पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत  राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि  उपजिलाधिकारी  राकेश कुमार वर्मा  व विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार अभिषेक कुमार राय   व  सर सय्यद अहमद इंटर कॉलेज के प्राधाचार्य  मो शाहिद नईम रहे । समारोह में विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अभिषेक कुमार राय ने सभी उपस्थित लोगों  मतदान के लिये शपथ दिलाई ।  समारोह की शुरुआत  में अतिथि परिचय रियाज अहमद  ने कराया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में क्रमशः  रंगोली प्रथम  सौम्या गुप्ता द्वितीय निदा , तृतीय दिव्या,  भाषण प्रथम सनोबर इमरान, द्वितीय मो मुशा , तृतीय अब्दुल रहमान पोस्टर प्रथम तूबा जमील, द्वितीय शोनाम, तृतीय संजना    ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश कुमार वर्मा ने सभी  को मतदान के प्रति जागरूक किया । साथ ही विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अभिषेक कुमार राय ने सभी के प्रदर्शन की तारीफ की । इस के साथ ही पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स  का प्रशिक्षण शिविर का दीक्षा  के साथ सम्पन्न किया । गया। प्रशिक्षण  तहसील प्रभारी रोहित कुमार विश्कर्मा , जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाईड  अफशां तरन्नुम  ने दिया । इस अवसर पर जिला स्काउट गाईड  के मुख्याआयुक्त डॉ. रणजीत सिंह ने सभी दीक्षित प्रशिक्षु को बधाई दी ।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम  ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते सभी को   मतदान के प्रति शपथ लेने के साथ ही उसका निर्वाह करें   कि बात की । साथ ही सभी दीक्षित प्रशिक्षु   से अपने कर्त्तव्य के प्रति जागरूकता रह कर कार्य करने की बात की ।समारोह का संचालन  सबीना व  आभर डॉ. अनामिका पांडे ने व्यक्त किया। इस अवसर समारोह की सफलता में  पर डॉ. निजामुद्दीन , डॉ. राकेश सिंह, डॉ. अमित गुप्ता , सूर्य प्रकाश यादव, डॉ. शिव प्रसाद यादव  विनय कुमार आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।