शाहगंज(जौनपुर): सर्राफा व्यवसायियों के सुरक्षा को लेकर कोतवाली परिसर में हुई बैठक

शाहगंज(जौनपुर): कोतवाली पुलिस स्वर्णकार समाज की एक संयुक्त बैठक रविवार को कोतवाली परिसर में आयोजित की गई। जिसमें अपराधियों पर अंकुश लगाने के संबंध में व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्राफा व्यवसाई गुलाबचंद ने अपने खर्च पर चार चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कही। जिस पर पुलिस ने सहमति जताते हुए सीसीटीवी कैमरों की देखरेख की जिम्मेदारी ली।
रविवार को क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व स्वर्णकार समाज की एक संयुक्त बैठक हुई बैठक में सर्राफा व्यवसायियों की सुरक्षा के संबंध में तमाम बातें हुई। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राहुल सोनी ने कहा कि मन में हमेशा असुरक्षा की भाव बने रहते हैं पुलिस को चाहिए कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता और बेहतर इंतजाम करें। बैठक में बातचीत के दौरान चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात आई जिसमें सर्राफा व्यवसाई गुलाबचंद ने कहा कि चार चौराहों जिसमें कोतवाली चौक, घासमंडी चौक, डाकखाना तिराहा व अन्य जेसीज चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के लिए जो भी खर्चा आएगा उसका वहन वह करेंगे। इसके बाद पुलिस ने अपनी तरफ से सीसीटीवी कैमरों पर निगरानी की जिम्मेदारी लेने की बात कही।