शाहगंज(जौनपुर): उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में लगा जांच कैम्प


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते नगर क्षेत्र में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर गांधी नगर कलक्टरगंज में बुधवार को कोविड 19 की जांच की गई। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा व चिकित्सा अधीक्षक डा उमाकांत सांयाल के नेतृत्व में कैम्प का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 116 व्यक्तियों की जांच एंटीजन किट से जांचा गया। जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाया गया।
व्यापारियों को कोरोना से बचाव हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। इस बावत जनपद से दो एम्बुलेंस से दो टीमों ने परीक्षण किया। एक टीम कलक्टरगंज में थी तो दूसरी कोतवाली रोड पर। फिलहाल गुरुवार को भी जांच जारी रहेगा।
वही एसडीएम व चिकित्सा अधीक्षक ने स्वयं सभी दुकानदारों, व्यापारियों व खरीददारों से निवेदन कर जांच कराने की अपील की। लोगों के प्रतिष्ठानों पर जा कहते रहे कि वे अपनी कोरोना जांच अवश्य करा ले। जिससे खुद, परिवार व समाज के अन्य लोग सुरक्षित रहें। इस दौरान कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र एसआई किरन मिश्रा आदि मौजूद रहे ।