शाहगंज(जौनपुर):निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में सौकड़ों हुआ इलाज


शाहगंज(जौनपुर): राम अवध यादव गन्ना पी जी कॉलेज द्वारा चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन लायंस क्लब शाहगंज स्टार के सहयोग से ग्रामीणों को निः शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें संस्था के अध्यक्ष डॉ. डी के गुप्ता ने जरूरतमंद मरीजो का निरीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया । कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि लायंस क्लब शाहगंज स्टार डॉ. डी के गुप्ता ने नेत्र के रख – रखाव के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी । साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश कुमार यादव कार्यक्रम समन्वयक ने स्वयं सेवकों के कर्तव्यों के बारे जानकारी दी साथ उनके कार्यो की सराहना भी की । इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि निरवर्तमान ग्राम प्राधन पख्नपुर समर बहादुर यादव ने ग्राम में श्रम दान करने हेतु सभी की जम कर तारीफ की और इसी तरह से कार्यक्रम को आगे भी करते रहने की नसीहत दी । इसी क्रम में वक्ताओं में रविकान्त जायसवाल संस्था कोषाध्यक्ष व सुरेद्र तिवारी ने भी लायन्स के सेवा कार्य की जानकारी देने के साथ ही । सभी का उत्साहवर्धन भी किया अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शब्द यादव ने सभी आये अतिथियों का आभर व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में डॉ. राजेश कुँवर, डॉ.सर्वेश यादव , अशोक यादव ने सभी को अपने विचार से अवगत कराया । संचालन डॉ. राम बचन मौर्य ने किया ।