शाहगंज(जौनपुर): ऐतिहासिक रामलीला मंचन शुभारंभ ,प्रथम दिन रामलीला देख भाव विभोर हुए भक्त

शाहगंज(जौनपुर): नगर के गांधी नगर कलक्टरगंज स्थित रामलीला फड पर बुधवार की रात रामलीला मंचन प्रारम्भ हुआ। विधि-विधान से श्रीराम माता सीता व भ्राता लखन की आरती के उपरांत मंचन प्रारम्भ हुआ।
मंचन हेतु बिहार प्रांत के दरभंगा मिथिला धाम जनकपुर का लीला मंडली श्री बाबा बैद्यनाथ रामलीला समिति द्वारा श्री राम आरती के उपरांत दशरथ कैकई संवाद, राम दशरथ संवाद, कैकई भरत संवाद आदि मंचन किया गया। राम को 14 वर्ष के लिए वनवास और भरत को अयोध्या का राजा बनाने की लीला मंचन सम्पन्न हुआ। इस दौरान शोसल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए समिति द्वारा सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गयी।
कार्यक्रम के दौरान श्री रामलीला समिति अध्यक्ष रुपेश जायसवाल, महामंत्री प्रमोद सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम जी गुप्त, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री फिरतू राम यादव, उपाध्यक्ष रचित चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश अग्रहरी बिज्जू, प्रवीण, अजय अग्रहरि पप्पू, संस्कार भारती के अध्यक्ष श्रवण अग्रहरी, अमित जायसवाल, शिरीष अग्रहरी, बिस्मिल्लाह भाई, हनुमान, अजेन्द्र, हिंदू युवा वाहिनी अध्यक्ष अक्षत अग्रहरि आदि राम भक्त मौजूद रहे।