शाहगंज(जौनपुर):अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज में गुरुवार को हिन्दू मुस्लिम एकता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों धर्मों के लोगों ने आपसी एकता और भाईचारा के साथ समाज को जोड़ने का संदेश दिया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जमीअत उलमा ए हिन्द के जिला अध्यक्ष मौलाना असअद रशीद ने अपने संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया के इंसान आपस में भाई हैं। सब एक ही रब के बंदे हैं। अलग मजहब के मानने वाले दुनिया को बनाने वाले को अलग अलग नामों से जानते हैं। बतौर अतिथि तहसीलदार अभिषेक राय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आपसी एकता और भाईचारा कायम रखने के लिए इस तरह के आयोजन की महती आवश्यकता है। सुप्रीमकोर्ट के अधिवक्ता जेड के फैजान ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में एकता का पैगाम देना आजकी जरूरत है। कहा वर्तमान समय में सियासी फायदे के लिए लोगों को जाति एवं धर्म के नाम पर बांटने का काम किया जा रहा है। जो स्वस्थ्य समाज के लिए घातक है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनपी उपाध्याय ने कुरआन की तिलावत का व्याख्यान किया। वक्ताओं ने लोगों से आपसी एकता और भाईचारा कायम रखने की अपील की। अंत में प्राचार्य ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
गोष्ठी में मिर्जा असफर बेग, मौलाना अब्दुस्सलाम, मौलाना अब्दुल वहीद, मो. अमजद, नौशाद खान, दिनेश कुमार, प्रशांत सिंह, नागेंद्र सिंह, मौलाना सालिम आदि रहे।