शाहगंज(जौनपुर): निशुल्क मेडिकल कैम्प में 350 मरीजों का हुआ स्वास्थ परीक्षण

शाहगंज(जौनपुर): सहारा हॉस्पिटल एवं गैलेक्सी हॉस्पिटल द्वारा रविवार को नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल के बाहर पुलिस एवं सामान्य जन का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।जिसमें 350 मरीजों के स्वास्थ के जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
गैलेक्सी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं बॉल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसएल गुप्ता ने बताया की इस शिविर में विशेष रूप से सहारा हॉस्पिटल लखनऊ के जनरल फिजिशियन एवं अधीक्षक डॉक्टर अब्बास ज़ैदी एवं हड्डी रोड विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषभ जायसवाल के द्वारा मरीजों के ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, एवं बोन मैरो जैसे जांचों को निःशुल्क जाँच कर मुफ्त दवा देने का काम किया जा रहा है।
वहीं डॉक्टर अब्बास ज़ैदी ने बताया की सहारा हॉस्पिटल द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत शाहगंज से की जा रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार रहे। उक्त मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, सीओ अंकित कुमार, नगर पालिका अध्यच्छा श्रीमति गीता जायसवाल, चैयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, डॉक्टर सुधाकर मिश्रा, डॉक्टर ज्ञानचंद चित्रवंशी, मो. अब्बास, एवं विभिन्न कम्पनियों के एमआर शोएब इदरीसी, सुजीत भारद्वाज, उजैर अंसारी,सूर्य मणि उपाधयाय, प्रकाश पाण्डे, कृष्णा यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा, सोनू वर्मा, परवीन सिंह, इंद्रमणि उपाधयाय, धर्मेंद्र कुशवाहा, अविनाश कुमार, सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।