शाहगंज(जौनपुर): तालाब को लेकर दो पक्षों में विवाद जमकर चले ईंट पत्थर,दरोगा सहित कई घायल

शाहगंज(जौनपुर) : नगर के मुहल्ला इराकियाना स्थित बारादरी के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब तालाब के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए।और जमकर ईंट पत्थर चले ।जिसमे दरोगा सहित कई लोगों के घायल होने की खबर है।
बताया जाता है की नगर के बारादरी के पीछे स्थित तालाब के किनारे किनारे एक माह पूर्व एक पक्ष ने कटीले तारों से तालाब की घेरेबंदी कर दी।उस समय तो सब कुछ ठीक ठाक रहा।मगर आज शनिवार की दोपहर दूसरे पक्ष द्वारा तालाब में घरों और नालियों का पानी रोकने का आरोप लगाते हुए कहा सुनी हो गयी।धीरे धीरे मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष भिड़ गए और जमकर मारपीट की।देखते ही देखते ईंट पत्थर भी चलने लगे।इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया।
एवं दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई और मामले की पूछताछ में जुटी है।
घटना की जानकारी होने पर सीओ जितेंद्र कुमार दुबे भी मौके पर पहुंचे और अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बताते हैं पथराव के दौरान बीचबचाव कर रहे कोतवाली के एसआई लव कुमार शुक्ल को भी चोटें आई।
फिलहाल मौके की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।