खेतासराय(जौनपुर)25 जनवरी: स्थानीय कस्बा के स्टेशन गली निवासी 50 वर्षीय एक सर्राफा व्यापारी की सोमवार को आग में झुलसने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की गहराई से छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है।
नरेंद्र सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी खेतासराय थाना के गोला बाजार वार्ड नम्बर 9, स्टेशन गली निवासी 50 वर्षीय नरेंद्र सोनी उर्फ नन्हे पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशलगांव बाजार में सर्राफा की दुकान चलाते थे। घर में पांच बेटों में सबसे बड़ा बेटा मनीष सोनी, दूसरा आशीष, तीसरा संदीप,चौथा अरुण और पांचवा बेटा तरुण है। पत्नी का नाम अनिता सोनी है। नन्हे सोनी खेतासराय कस्बा के स्टेशन गली स्थित मुनवरखानी के पास अपना नया मकान बनवाए थे। इसी मकान में परिवार के लोग पहले शुरुआती दिनों में रहते थे, लेकिन अभी कुछ माह पहले घर में शादी पड़ी थी। जिसके बाद से सभी लोग नए मकान से पुराने मकान में शिफ्ट होकर रहने लगे । नरेंद्र उर्फ नन्हे के झुलसने की घटना उसके नए मकान में हुई। जहां इस समय कोई नहीं रहता। इस घर में कुछ बाइक व अन्य सामान रखा हुआ है। हालाँकि यहाँ परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता। सुबह करीब 9 बजे वह बाजार में एक दुकान पर चाय पिए, और बाबा गुटखा खरीद कर खाते हुए आराम से घर गए । घर जाते हुए अचानक किन्ही कारणों से वह तनाव में आ गये। और अपने नए मकान में जाकर आग की लपटों में झुलसने लगा। स्थिति गंभीर होने पर व बचाव के लिए शोर मचाए जब तक पास पड़ोस के लोग वहाँ पहुंचते तब तक वह पूरी तरह से झुलस कर दम तोड़ चुके थे। घटना के बाद से मृतका की पत्नी और परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना मिलते ही खेतासराय थाने के इंस्पेक्टर राजेश यादव भारी पुलिस बल के साथ तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक की घटना से जुड़े सभी मामलों में गहराई से छानबीन करके साक्ष्य के लिए काफी कुछ सबूत मौके से इकट्ठा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नन्हे सोनी के पांच बेटों में दो बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। सबसे छोटे दो बच्चे अभी पढ़ रहे हैं।