शाहगंज(जौनपुर): सबरहद गांव स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर बापू बाज़ार का भव्य आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विधालय की कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य रहीं। वहीं अध्यक्षता एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार अभिषेक राय, एनएसएस समन्वयक डा राकेश यादव, शिक्षण संध अध्यक्ष डा विजय सिंह महामंत्री डा राहुल सिंह रहें। सर सैयद अहमद इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक कार्यक्रम का संचालन मो शाहिद नईम ने किया। बाजार में तमाम सामग्रियों के दर्जनों स्टाल लगायें गये थे। जिनपर कपड़े राशन समेत तमाम सामान पांच दस व बीस रुपये के मामूली मूल्य पर उपलब्ध थे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने खरीददारी की। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति ने फिता काट कर किया। वहीं डोमनापुर गांव के 34 आदिवासी परिवारों के मुखिया को कुलपति ने अपने हाथों कम्बल प्रदान किया। साथ ही महाविद्यालय द्वारा आगन्तुकों को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि यहां उपस्थित सभी लोग मेरे शिक्षक है। सभी से हमें कुछ न कुछ शिक्षा मिलती है। गांधी जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरा चिंतन थे। उनका चिंतन आज के वक्त में और भी प्रासंगिक हो गये हैं। बापू बाजार की प्रासंगिकता उन्हीं की देन है। हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करना होगा। बाबू बाजार के आयोजन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा तवरेज आलम की जमकर प्रशंसा की। कहा यह महाविद्यालय द्वारा गाधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि हैं।
इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ,तहसीलदार अभिषेक राय ,डा राकेश यादव आदि ने भी संबोधित किया।
इस दौरान प्रमुख रुप से कुलपति के ओएसडी डा के एस तोमर, अब्दुल्ला एडवोकेट, डा अजय सिंह, एजाज अहमद, एखलाख अहमद, डा अनामिका मिश्रा, डा निजामुद्दीन, डा अमित गुप्ता, डा सूर्य प्रकाश यादव, संगीता जायसवाल, रीता जायसवाल आदि मौजूद रहे।