शाहगंज(जौनपुर): परिषदीय विद्यालयों में उच्चतम मानदंड पर खड़ा करने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कम्पोजिट विद्यालय भादी में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक शैलेन्द्र यादव ललई रहें। वहीं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव रहें ।अध्यक्षता पूर्व प्रधान धीरेन्द्र यादव सधनू ने व संचालन डा रत्नेश सिंह ने किया। इस दौरान शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष डा अभिषेक सिंह प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह राम किशोर आदि मौजूद रहे। यहां कुल नौ पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया।
वहीं सबरहद गांव स्थित विद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पूर्व छात्र सुदर्शन न्यूज चैनल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव समेत कुल पांच लोगों को सम्मानित किया गया। वहीं उर्दू माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय खरौना में 5, कम्पोजिट विद्यालय नटौली में 4, प्राथमिक विद्यालय कौड़िया में 5, कम्पोजिट ताखा शिवपुरी में 8, प्राथमिक विद्यालय सिधाई में 6, कम्पोजिट विद्यालय गोड़ीला, प्राथमिक विद्यालय गोल्हागौर, प्राथमिक विद्यालय सुरिस, कम्पोजिट विद्यालय पखनपुर सहित क्षेत्र सभी विद्यालयों मे पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया।
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ