शाहगंज(जौनपुर): उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर मे शान्ति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निष्पक्ष चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए जनता से सहयोग की अपील गई।
श्री वर्मा ने मौजूद ग्रामीणों व नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न पड़ें। प्रत्याशी व समर्थकों द्वारा धमकी व चुनौती पर तत्काल सूचना दें। जिस पर कठोर कार्यवाही होगी। उन्होंने जनता से निष्पक्ष चुनाव मे सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपने मन से और पूरी आजादी के साथ चुनाव मे अपने पसंदीदा जन प्रतिनिधि का चुनाव करें। कहा मतदान जनता का अधिकार है अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए प्रमुखता के साथ मतदान करें। उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव के मद्देनजर पूरी जानकारी भी लिया। क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार बताया कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव होगा। चुनाव में अफवाहों से सावधान रहने व अफवाह फैलाने वालों की सूचना देने की भी अपील की। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह, मेवालाल पुष्कर, चिंतामणि, सुरेंद्र यादव, मो. अजहर, शिव प्रसाद सिंह, अखिलेश यादव, अनीस शाह सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे ।