शाहगंज(जौनपुर): वरिष्ठ अधिवक्ता आजमगढ़ जनपद के थाना दीदारगंज ग्राम राजापुर निवासी चंद्रदेव यादव पर दर्ज हुए दर्जन भर गंभीर धाराओं में केस को लेकर तहसील अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। संघ के अध्यक्ष एडवोकेट राजदेव यादव के नेतृत्व में जारी धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विवाद से अधिवक्ता का कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने रंजिश के चलते वरिष्ठ अधिवक्ता को फंसाने का काम किया है। अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस तत्काल दर्ज किए मुकदमे को वापस ले और घटना की न्यायिक जांच कराकर दोषी पुलिस पर कार्यवाही की जाए।
बताते चलें कि सोमवार को अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को दिया था। साथ ही साथ आईजी पुलिस आजमगढ़, डीआईजी मण्डल आजमगढ़, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, क्षेत्राधिकारी फूलपुर आजमगढ़ को शिकायती पत्र भेजकर उच्च स्तरीय जांच कराने एवं दोषी थानाध्यक्ष दीदारगंज के विरुद्ध कानूनी व विभागीय कार्रवाई की मांग की है। धरने में रामदास पासवान, लालचंद गौतम, रामलाल यादव, वीरेंद्र यादव, हरिनंदन उपाध्याय, शारिक खान, राजीव सिंह डब्लू, राम जी चौरसिया, महन्त देव यादव, रामहित यादव, लालता प्रसाद यादव, धनंजय सिंह, धर्मेंद्र यादव, अमरेन्द्र सिंह गुड्डू, कुंज बिहारी, रामदास पासवान, रामलाल यादव, वीरेन्द्र यादव, हरि नंदन उपाध्याय, सुरेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश चौधरी, ताहिर खान, अरविंद कुमार यादव, भालेन्द्र यादव समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।