शहडोल: पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी की स्पेशल टीम ने फिर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया

शहडोल। पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी की स्पेशल टीम ने फिर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। डकैती की योजना बनाते पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि धनपुरी थाना क्षेत्र से डकैती की योजना बनाते पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक पिस्टल एक कट्टा एवं कारतूस एक तलवार बका एवं लोहे की राट सहित मोबाइल फोन एवं अन्य सामग्री जप्त की है इस कार्यवाही को पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी की स्पेशल टीम के द्वारा किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र के ओ सी एम स्टोर में डकैती की योजना को अंजाम देने वाले आरोपियों की खबर पुलिस कप्तान की स्पेशल टीम को लग गई थी आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कई हथियार बरामद किए हैं।

इस कार्यवाही में पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद मोईन उर्फ मिंटू, मोहम्मद शफी, मोहम्मद सलमान, शाहबाज खान एवं सत्येंद्र तिवारी शामिल है। इन पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास इतनी मात्रा में हथियार कहां से आए कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। इस कार्यवाही में विशेष टीम के निरीक्षक लोकेश उपाध्याय सहायक उपनिरीक्षक अमित दीक्षित रजनीश तिवारी धनपुरी थाना प्रभारी रतनंबर शुक्ला सहायक उप निरीक्षक राकेश पांडे राजा भैया बागरी अभिषेक दिक्षित अजीत सिंह आकाश सिंह हीरा सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

सवांददाता: संदीप साहू