शहडोल – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भवर ने गत दिवस ब्यौहारी नगर में चलाए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सुश्री प्रियांशी भवर ने नगर के बनसुकली चैराहा पर निर्माणाधीन पुलिया कार्य को गुणवत्ता युक्त होना चाहिए व इस कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हनुमान फर्नीचर से टंकी तिराहा तक सड़क का चैड़ीकरण कार्य कराने और खटखरिया तालाब की साफ-सफाई भी कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भवन ने नगर के मुख्य मार्गाें एवं प्रवेश स्थलों पर ब्लैक स्पॉट का भी निरीक्षण किया तथा सड़क के दोनों ओर समतलीकरण कराने एवं चयनित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिया। निरीक्षण के दौरान सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए एवं सब्जी एवं फल ठेला सहित अन्य फुटकर विक्रेताओं व पथ विक्रेताओं के लिए मार्तंड क्लब की जमीन को समतलीकरण कराकर उसमें शिफ्ट करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सुश्री प्रियांशी भवर ने बस स्टैंड का भी अवलोकन किया तथा बस स्टैंड की प्रतिदिन साफ सफाई एवं बस स्टैंड में बनाए गए सामुदायिक शौचालय को स्वच्छ एवं साफ- सुथरा बनाए रखने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सुश्री वर्षा मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, उपयंत्री नगर परिषद ब्यौहारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सवांददाता: संदीप साहू