पूरनपुर-पीलीभीत मार्ग पर इको और ट्रक की टक्कर में इको में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीराें ने बमुश्किल घायलों को कार से निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव दिलवारपुर निवासी राजेश्वरी देवी ने बताया है कि उनका भाई कमलेश जिला कारागार में बंद है। उससे मुलाकात करने के लिए वह अपने छह माह के बेटे अभि, बुआ अनीता देवी, दादी फूलमती, भाई धर्मवीर के साथ बुधवार को किराए पर इको करके पीलीभीत आ रही थीं। कार प्रदीप कुमार चला रहा था।
कार गजरौला के नजदीक पहुंची तभी पीलीभीत की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। दुर्घटना में इको चालक बरखेड़ा के गांव आमडार निवासी मनोज के अलावा धर्मवीर, राजेश्वरी, फूलमती, अनीता, मासूम अभि और सोमवीर घायल हो गए। हादसे के बाद जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इको चालक मनोज की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।