फर्रुखाबाद:जुआ खेलते समय सात जुआरी हुए गिरफ्तार ,मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद: जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी और तास के पत्ते बरामद किये|
शहर कोतवाली के आईटीआई चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह नें ग्राम नरायनपुर में आम के बाग में जुआ खेल रहे शिवम कुमार पुत्र किशन पाल, रिषी यादव पुत्र रामयादव, सुमित कटियार पुत्र आशीष, विशाल वाथम पुत्र प्रदीप कुमार निवासी नरायनपुर, सुमित यादव पुत्र हिरेन्द्र यादव निवासी विजाधरपुर सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़, सुमित पुत्र जयनारायन व अजीत पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी जयनारायण वर्मा रोड़ फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी और ताश के पत्ते बरामद हुए| उनके खिलाफ धारा 269, 270 व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है| मुकदमें की विवेचना तेजतर्रार रेलवे रोड चौकी प्रभारी रामकेश यादव को दी गयी है|
फर्रुखाबाद: संवाददाता धर्मवीर सिंह