पूरनपुर, पीलीभीत।
घर से बिना बताए एक युवक कही चला गया था। परिजनों ने युवक को इधर-उधर काफी तलाश किया था। लेकिन युवक का कोई सुराग नही लगा था। युवक की माँ ने थाने पहुँचकर मामले की तहरीर पुलिस दी थी। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। पुलिस ने सोमवार को गुमशुदा हुए युवक को सकुशल बरामद कर उसे उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव चलतुआ निवासी शिमलावती ने 11 मार्च को थाने पहुँचकर सूचना दी थी कि उसका पुत्र विशाल 7 मार्च को घर से बिना बताए कही चला गया है। काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा था। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। इसके बाद सोमवार को चलतुआ निवासी वीरबहादुर अपनी पत्नी शिमलावती के साथ थाने पहुँचे और पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि उसका पुत्र स्वयं ही घर वापस आ गया है। इसके बाद पुलिस ने युवक को उसके पिता वीरबहादुर और मां शिमलावती के सुपुर्द कर दिया है।