पूरनपुर में गांव डूडा कॉलोनी नंबर नौ के समीप धान के खेत में बाघ देख लोगों ने शोर-शराबा किया। इसके बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया। सूचना पर माला रेंज की टीम मौके पर पहुंची। बाघ की निगरानी को टीम लगाई गई है।
हरदोई ब्रांच नहर पटरी पर कई दिनों से बाघ की चहलकदमी बनी हुई है। नहर के 13 मील पर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया है, लेकिन बाघ उसके नजदीक नहीं पहुंच रहा है। मंगलवार को बाघ हरदोई ब्रांच नहर की पश्चिमी पटरी के समीप गांव डूडा कॉलोनी नंबर नौ निवासी सरवन सिंह के धान के खेत में आकर बैठ गया।
बाघ को देखकर लोगों ने शोर-शराबा किया। माला रेंज की टीम भी मौके पर पहुंची। भारी शोर-शराबा होने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया। मंगलवार शाम को फिर बाघ जंगल से निकालकर धान के खेत में आकर बैठ गया। दोबारा शोर-शराबा पर बाघ फिर जंगल में चला गया। बाघ की चहलकदमी से आसपास के लोगों में खलबली है। किसान खेतों में जाने से कतरा रहे हैं।
तेंदुआ ने घर में घुसकर बकरी को बनाया भोजन
हजारा थाना क्षेत्र के गांव मुरैनिया गांधी नगर निवासी जोखू के घर रात में तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ ने उसकी बकरी उठा कर ले गया। शोर-शराबा पर तेंदुआ झाडिय़ों में छिप गई। पिछले कई दिनों से तेंदुआ के आबादी में आ जाने से लोग परेशान है।