पीलीभीत में सचिव की सांड़ से टकराई बाइक, उपचार के दौरान मौत

देवरिया के सदर निवासी माधवराम चार वर्ष पूर्व घुंघचाई थाना क्षेत्र के दिलावरपुर में स्थित साधन सहकारी समिति पर सचिव के पद पर तैनात हुए थे। वह समिति कार्यालय के एक कक्ष में ही रहते थे। छह दिसंबर को देर शाम पूरनपुर से लौटते समय पूरनपुर-घुंघचाई हाईवे पर स्थित मदारपुर मोड़ के पास अचानक से सामने आए सांड़ से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए उन्हें पूरनपुर भेजा गया था। हालत में सुधार न होने पर बरेली और दिल्ली में भर्ती कराया। यहां से परिवार के लोग वाराणसी के एक अस्पताल ले गए। यहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने वाराणसी में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave a Comment