सात क्लस्टर की 28 ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सचिवों को शासन ने पदोन्नत कर दिया था। इसके बाद सितंबर में पंचायत राज विभाग ने इन ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सचिवों के वित्तीय अधिकारी सीज कर दिए थे, लेकिन दो माह से इन ग्राम पंचायतों में नए सचिवों की तैनाती नहीं की गई थी। इसके चलते यहां विकास कार्य ठप पड़े हुए थे। पंचायत राज विभाग ने आनन-फानन में मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी से अनुमति लेने के बाद शनिवार को सचिवों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद अब खाली पड़ी ग्राम पंचायतों में जल्द ही विकास कार्य शुरू हो सकेंगे।