पीलीभीत के शारदा नदी पर दूसरा पैंटून पुल भी होने लगा तैयार

पीलीभीत के शारदा नदी पर ट्रांस क्षेत्र के लोगों की आवाजाही के लिए एक पैंटून पुल बनने के बाद अब दूसरा पुल भी तैयार होने लगा है। काम ने तेजी पकड़ ली है। संभावना जताई जा रही है कि यह पुल भी जल्द बन जाएगा।
तय समय पर पेंटून पुल न बन पाने से धनाराघाट से नावों का संचालन शुरू किया गया था। नावों से आवाजाही शुरू होने के बाद भी लोगों की समस्याएं कम नहीं हुईं। इसके बाद जब पुल की मंजूरी मिली तो लोक निर्माण विभाग की ओर से काम को शुरू कराया गया।

इसके तहत पहला पैंटून पुल तैयार कर आवाजाही को शुरू कर दिया गया। अब दूसरे पुल के लिए काम शुरू कराते हुए ठेकेदार को काम में तेजी लाने के लिए कहा गया। इस समय शारदा नदी पर दूसरे पुल को बनाया जा रहा है।
जेई अनूप कुमार ने बताया दूसरे पुल का काम आधे से अधिक हो गया है। इसे भी अगले दो चार दिन में पूरा लिया जाएगा। इसके बाद तीसरा पुल बनाया जाएगा। इस माह के अंत तक पुल से आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

कबीरगंज घाट से शुरू हुआ नाव का संचालन
धनाराघाट से नाव का संचालन होने के बाद अब एक दिन पहले से नार्थखीरी की ओर से कबीरगंज घाट का ठेका होने के बाद नाव का संचालन शुरू कराया गया है। इस घाट से नाव का संचालन शुरू होने से ट्रांस क्षेत्र के गांव राणाप्रतापनगर, नहरोसा, श्रीनगर, कबीरगंज आदि गांवों के लोगों को धनाराघाट तक नहीं जाना होगा। यह लोग सीधे इसी घाट से नाव से ढक्काचांट और राहुल नगर के रास्ते पूरनपुर पहुंच सकेंगे।