पीलीभीत हत्याकांड में दूसरा प्रेमी निकला हत्यारा गिरफ्तार

बरखेड़ा क्षेत्र में एक युवती की गला रेतकर हत्या करने के मामले में उसका दूसरा प्रेमी हत्यारा निकला। उसने पुरानी रंजिश में पहले प्रेमी, उसके ममेरे भाई और गांव के एक अन्य युवक को फंसाने के लिए हत्या की साजिश रची। इसके लिए उसने पहले युवती को साथ ले जाकर पुलिस को नामजद शिकायती पत्र दिलवाया और बाद में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।

घटना 19 नवंबर को बरखेड़ा क्षेत्र में हुई थी। थाना क्षेत्र के गांव अरसिया बोझ में आबादी के निकट चकरोड किनारे सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी युवती का खून से लथपथ शव मिला था। हत्यारोपी ने गला रेतने के साथ पेट में चाकू से वार किए थे। मामले में युवती के भाई की ओर से बरखेड़ा क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी गासिद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

मामले में एसपी के निर्देश पर थाना पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस की टीम भी घटना के खुलासे के लिए लगाई गईं थी। पुलिस ने नामजद आरोपी के साथ अन्य कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। जांच पड़ताल में एक अन्य युवक दौलतपुर गांव का ही सलमान का नाम भी प्रकाश में आया।

पुलिस ने उसकी खोजबीन की तो वह घटना के बाद से ही परिवार के साथ घर से फरार था। पुलिस ने शुक्रवार को उसे रम्पुरा नत्थु मोड़ के पास से पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने हत्या के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करते हुए बताया कि उसका गासिद के जरिये ही युवती से संपर्क हुआ था।

पहले पौटा निवासी युवक गासिद से उसका प्रेमप्रसंग चलता था। कुछ समय बाद गासिद ने दूसरी शादी कर ली। इसके बाद युवती उससे मिली और बातचीत के बाद प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

हत्यारोपी सलमान ने बताया कि गासिद प्रेम प्रसंग के दौरान युवती से मिलने के लिए उसकी बाइक लेकर आता था। पहले प्रेमी ने जब दूसरी जगह शादी कर ली तो युवती परेशान होकर उसके संपर्क में आई। हत्यारोपी ने बताया कि गासिद और उसके ममेरे भाई से उसके जमीन को लेकर पुराना विवाद था। इसके अलावा गांव के ही एक अन्य युवक से भी रंजिश थी। युवती उससे शादी करने का दबाव बनाने लगी। इसपर उसने युवती को मारकर उक्त तीनों युवकों को फंसाने की साजिश रची।

घटनास्थल पर शव के निकट मिले पत्र ने पुलिस को खुलासे में अहम मदद थी। पत्र में एसपी को संबोधित शिकायत थी। इसमें पूर्व प्रेमी और दो अन्य युवकों पर आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने पत्र का संज्ञान लेकर जांच तेज की। एसपी कार्यालय में भी उक्त युवती के नाम के प्रार्थना पत्र को दिखवाया गया। जिसपर अहम सुराग मिले। सीसीटीवी कैमरे में भी मृतक युवती और हत्यारोपी सलमान एक साथ दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया।

हत्यारोपी ने घटना को अकेले ही अंजाम दिया। 18 नवंबर को पहले वह युवती को लेकर शिकायत की स्थिति जानने एसपी कार्यालय पहुंचा। इसके बाद वह उसे लेकर बीहड़ रास्ते से होकर घटनास्थल के पास पहुंचा। शौच के बहाने से चाकू निकालकर युवती का मुंह दबाकर गिराया और पेट पर कई प्रहार किए। उसके तड़पने के बाद आरोपी ने उसका गला रेत दिया। इसके बाद पत्र शव के निकट रख दिया। कुछ दूरी पर आकर उसने अपने खून से सने कपड़े बदले और युवती का मोबाइल कपड़े में बांधकर जला दिया।

विवेचना के दौरान नामजद आरोपियों के नाम हटाकर आरोपी के नाम शामिल किया गया है। आरोपी ने हत्या करने से पूरी साजिश रची। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है