बीसलपुर में ज्ञासपुर किसान सेवा सहकारी समिति में मंगलवार को बैठक शुरू होते ही गांव के दो युवकों ने आकर काफी हंगामा किया। विरोध करने पर उन लोगों ने हाथापाई भी की।
कोतवाली के गांव कासिमपुर स्थित ज्ञासपुर किसान सेवा सहकारी समिति में मंगलवार को सुबह 10 बजे समिति सचिव मुन्नालाल गंगवार बैठक की कार्यवाही शुरू करते इससे पहले ही गांव अमरा करोड़ के दो युवक आए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इन लोगों का आरोप था कि बैठक कर केवल औपचारिकता की जाती हैं।
बैठक में किसानों के हितों से संबंधित न कोई प्रस्ताव पास किया जाता है और न ही कोई सुविधा दिए जाने की योजना बनाई जाती है। संचालक प्रेम सागर पटेल ने जब इन युवकों का विरोध किया तो उन्होंने गाली गलौज, धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी। युवकों ने कुर्सियां और मेज भी लात मारकर गिरा दी। इससे बैठक में अफरातफरी मच गई।
बैठक में भाग लेने आए संचालक चले गए। संचालक प्रेम सागर पटेल ने कोतवाली में हंगामा करने वाले दोनों युवकों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। तहरीर में दोनों युवकों पर स्वयं पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस ने अभी इस मामले में कोई अभियोग पंजीकृत नहीं किया है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि हल्का दरोगा को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।