पीलीभीत में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत

पीलीभीत में टनकपुर हाईवे पर डीएम आवास के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर घायल को बरेली रेफर कर दिया गया। महिला पति के साथ मेडिकल कॉलेज से दवा लेने जा रही थी।

न्यूरिया क्षेत्र के गांव टाह के रहने वाले कुंवरसेन न्यूरिया थाने में चौकीदार हैं। शनिवार की दोपहर 12 बजे वह पत्नी रामबेटी (50) को स्कूटी से मेडिकल कॉलेज से दवा दिलाने जा रहे थे। टनकपुर हाईवे पर डीएम आवास के पास से गुजरते समय पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट आने से रामबेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुंवरसेन गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रैक्टर चालक खटीमा से शहर स्थित रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा था। ट्राॅली में कई लोग बैठे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। घायल कुुंवरसेन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया।

बाइक की टक्कर से सड़क पर गिरे बुजुर्ग को ट्रॉली ने कुचला

गजरौला के बाजार से घर लौट रहे बुजुर्ग को बाइक ने टक्कर मार दी। इसके बाद वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। गजरौला क्षेत्र के गांव अटकोना निवासी बुजुर्ग जमुना प्रसाद (60) शुक्रवार को कस्बे में बाजार करने के लिए आए थे। शाम करीब छह बजे वह पैदल घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अटकोना पुलिया के नजदीक पहुंचे। तभी पीछे से आए एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह असंतुलित होकर जमीन पर गिर गए।इसी दौरान पीछे से आ रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया। इससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गया। ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी परिजन को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जमुना प्रसाद के पांच बच्चे हैं। इनमें योगेश, महेश व एक पुत्री का विवाह हो चुका है, जबकि अजय पाल व देव वर्मा अविवाहित हैं।