मैनपुरी में विकास कार्यों के नाम पर घोटाला ?

मैनपुरी के बरनाहल विकासखंड के कसौली गांव में विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत के अधिकारियों पर लाखों रुपये के गबन का आरोप है। ग्रामीणों के अनुसार, मुख्य सड़क से लोटन की आबादी तक सीसी निर्माण और अशोक दिवाकर के घर तक सड़क निर्माण के नाम पर बड़ी रकम निकाली गई, लेकिन वहां अभी भी पुराना खड़ंजा मौजूद है।

शौचालय की केवल मामूली मरम्मत की गई

विभिन्न कार्यों में की गई अनियमितताओं में साफ-सफाई के नाम पर 18,500 रुपए, मीटिंगों के लिए 23,000 रुपए, हैंड पंप रीबोर के लिए एक लाख रुपए से अधिक और पंचायत घर के शौचालय के लिए 58,000 रुपए शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत घर करीब 10 साल पुराना है। शौचालय की केवल मामूली मरम्मत की गई है। इसी तरह, कंपोजिट विद्यालय के गेट निर्माण के लिए 89,000 रुपए निकाले गए, लेकिन वहां कोई गेट नहीं बना।

नाली निर्माण में लाखों रुपए का घोटाला

गांव में कई स्थानों पर नाली निर्माण कार्यों में भी अनियमितताएं पाई गई हैं। चंद्रपाल से रामबरन के घर तक, राजेश से सामंत के घर तक, ज्ञान सिंह से सुजान सिंह के घर तक, और शिवराम से देशराज के घर तक नाली निर्माण में लाखों रुपए का घोटाला किया गया है। ग्राम पंचायत के सचिव अरुण कुमार के खिलाफ ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है और मुख्यमंत्री तक मामला ले जाने की बात कही है।

विकास कार्यों के नाम पर खूब हुआ भ्रष्टाचार

गांव वासी अनवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे गांव में किसी भी सड़क का आरसीसी का निर्माण नहीं कराया गया केवल नाली जो टूट गई थी उसे पर कुछ लेपन जरूर हुआ है। गांव के निवासी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया हमारे ग्राम पंचायत के सचिवालय के पीछे कोई भी नए शौचालय नहीं बनाया गया जबकि कागजों में बनाया गया है। गांव की निवासी महिला सोमवती ने बताया हमारे गांव के विद्यालय की बाउंड्री का गेट जो है वह टूट पड़ा हुआ है वहां पर कोई नया गेट नहीं लगा है लेकिन कोई बता रहा था कि उसका पैसा भी निकल गया है।

गांव में कोई भी नल नहीं हुआ रिबोर निकाल लिया पैसा

गांव के निवासी शेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया उनके गांव में विकास कार्यों के नाम पर कई लाख रुपए का गवन हो गया है। हमारे गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है हमारे गांव में जो नाल थे वह एक भी रीबोर नहीं हुए उनका भी पैसा निकाल लिया गया अंबेडकर ग्राउंड में मिट्टी डाली गई 15-20 ट्राली उसका भी काफी पैसा निकाल लिया गया। हमारे गांव में जो भी कम हुए हैं सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हमारे गांव में किसी भी सड़क पर कोई आरसीसी नहीं हुई है।

ग्राम पंचायत में कागजों पर दिखाए गए काम धरातल पर नहीं

कोई अगर अधिकारी आए तो उसको दिखा भी देंगे कहां-कहां आरसीसी हुई है कागजों में सारे काम हो रहे हैं लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं है। इस ग्राम पंचायत में सभी चीजों में घोटाला है विकास कार्य के नाम पर हमारे गांव में कोई भी कार्य नहीं हुआ स्कूल के विद्यालय का गेट तो तब तोड़ दिया गया जब हम लोगों ने आवाज उठाई तब जान गई कि अब शिकायत होगी तब उसका गेट तोड़ दिया गया अब देखो प्रधान कब उसको बनता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के इस भ्रष्टाचार की गहराई से जांच होनी चाहिए आगर जिले के अधिकारियों ने उनकी सुनवाई नहीं की तो इस घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री से कराई जाएगी। फिलहाल ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराई जाने की मांग की है।